जयनगर. डीबी कॉलेज के सभागार में प्रथम सेमेस्टर सत्र-2025-29 के छात्र-छात्राओं के लिए ””””””””दीक्षारंभ सह प्रेरण कार्यक्रम”””””””” का आयोजन प्रधानाचार्य डॉ. नंद कुमार की अध्यक्षता में हुई. मंच का संचालन हिंदी विभागाध्यक्ष व संयोजक डॉ. बुद्ध देव प्रसाद सिंह ने किया. छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 के तहत लागू च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) की बारीकियों से समझाया. महाविद्यालय में होने वाली परीक्षा सतत आंतरिक मूल्यांकन (सी आई ए) के महत्त्व पर प्रकाश डाला. राजनीति-विज्ञान विभाग के डॉ. अनन्तेश्वर यादव ने डिग्री प्राप्ति के लिए आवश्यक कार्यविधि की बारीकियों पर प्रकाश डाला. प्रधानाचार्य डॉ. नंद कुमार ने महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं की 75 प्रतिशत उपस्थिति को अनिवार्य बताया. अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. राजेश ठाकुर ने छात्र-छात्राओं को विभिन्न अवधारणा के माध्यम से भविष्य निर्माण के प्रति सचेत रहने के लिए प्रेरित किया. मनोविज्ञान विभाग के डॉ. मधु रंजन कुमार, मैथिली विभाग के डॉ. संजय कुमार पासवान एवं डॉ. श्याम रूप चौधरी, डॉ. रामप्रवेश कुमार निराला, गणित विभाग के डॉ. ऋषभ कुमार ने विभिन्न विषयों पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही. मौके पर जंतु विज्ञान विभाग के डॉ. मुकुल किशोर वर्मा सहित महाविद्यालय के सभी विभागों के शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है