Industry In Bihar: बिहार के मधुबनी जिले में टेक्सटाइल उद्योग लगाया जा रहा है, जिसके बाद लोगों को बड़े स्तर पर रोजगार दिए जायेंगे. दरअसल, पंडौल औद्योगिक क्षेत्र में लगभग 400 करोड़ रुपये की लागत से पुराने सूत मिल की जगह टेक्सटाइल इंडस्ट्री लगाई जा रही है. यहां पर पूरे जोर-शोर से काम चल रहा है. बिल्डिंग भी कुछ ही दिनों में बनकर तैयार हो जायेगी. ऐसे में इसका सीधा फायदा लोगों को होने वाला है. बिहार सरकार का यह कदम बेहद खास माना जा रहा है.
2 किलोमीटर के क्षेत्र में लगेगी इंडस्ट्रियां
जानकारी के मुताबिक, पंडौल को औद्योगिक क्षेत्र में तब्दील कर करीब 2 किलोमीटर क्षेत्र में इंडस्ट्री लगाई जाएगी. जहां कई तरह की छोटी-छोटी कंपनियां होंगी. खासकर टेक्सटाइल उद्योग लगाए जा रहे हैं, जिसका काम तेजी से किया जा रहा है. बताया जाता है कि पहले यहां सूत मिल था. लेकिन, वह काफी समय से बंद था. जिसके बाद इस क्षेत्र के करीब 2 किलोमीटर दायरे को विकसित करने का निर्णय लिया गया.
बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण के तहत निर्णय
दरअसल, बड़े-बड़े शहरों में एक सेक्टर या फिर दो से तीन किलोमीटर के क्षेत्र में सिर्फ उद्योग लगे होते हैं. ठीक वैसी ही तैयारी मधुबनी जिले में भी की गई है. जिले के पंडौल को बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण के तहत विकसित किया जा रहा है.
अपने ही राज्य में मिलेगा रोजगार
वहीं, बिहार सरकार के इस कदम से राज्य से रोजगार के पलायन में कमी आने की उम्मीद जताई जा रही है. अपने ही राज्य में लोगों को रोजगार मिल सकेगा. बिल्डिंग कुछ ही दिनों में तैयार हो जायेंगे. इसके अलावा आसपास सड़क, नाले और पानी समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है.
सीएम नीतीश ने तय किया था लक्ष्य
बता दें कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में 2025-30 तक एक करोड़ नौकरी और रोजगार देने का ऐलान किया था. बिहार सरकार की ओर से यह बड़ा लक्ष्य तय किया गया था. ऐसे में मधुबनी जिले में लगाया जा रहा टेक्सटाइल उद्योग इस लक्ष्य की दिशा में बेहद खास माना जा रहा है.