22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : किसान जन चौपाल में जैविक व प्राकृतिक खेती की दी जानकारी

प्रखंड क्षेत्र की रसीदपुर पंचायत एवं पंचायत कृषि कार्यालय, खजौली में शुक्रवार को तकनीकी प्रबंधक अवधेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में किसान कल्याण जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

खजौली. प्रखंड क्षेत्र की रसीदपुर पंचायत एवं पंचायत कृषि कार्यालय, खजौली में शुक्रवार को तकनीकी प्रबंधक अवधेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में किसान कल्याण जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में किसानों को कृषि समन्वयक विधा सागर सिंह ने जैविक व प्राकृतिक खेती की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जैविक विधि से किसान खेती करने से कम लागत में ज्यादा फसल उत्पादन होता है. जैविक विधि से खेती करने से खेत बंजर होने से बच जाएगा. साथ ही अनाज सौ प्रतिशत शुद्ध खाने को मिलेगा. कहा कि किसान रसायनिक खाद को खेत में प्रयोग नहीं करें. प्राकृतिक खेती, बीज टीकाकरण, मृदा स्वास्थ्य कार्ड के बारे में किसानों को जानकारी दी. प्रखंड तकनीकी प्रबंधक ने कहा कि किसान समयानुसार मौसम को देखते हुए खेत में फसल लगायें. इससे भरपूर अनाज की उत्पादन होने की संभावना बढ़ सकती है. सहायक तकनीकी प्रबंधक रोजी कुमारी ने गरमा धान लगाने सहित अन्य धान की प्रमाणित बीज बोने की विधि की जानकारी दी. मौके पर किसान सलाहकार राम सौदागर सिंह, साबिर, शंभुनाथ ठाकुर, विनोद पांडेय, भोला प्रसाद सिंह, रामभरोश पांडेय, शत्रुघ्न प्रसाद चौधरी, रामसेवक राय, राम मूर्ति राय, बिहारी ठाकुर, अरविंद कुमार, जगजीवन राय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel