24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani : दिव्यांग जनों को विशेष मार्गदर्शन शिविर में योजनाओं एवं तकनीकी प्रशिक्षण की दी गई जानकारी

विशेष मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में बड़ी संख्या में दिव्यांगजन शामिल हुए.

मधुबनी . जिले में दिव्यांग जनों के सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गुरूवार को जिला परिषद कार्यालय परिसर में विशेष मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में बड़ी संख्या में दिव्यांगजन शामिल हुए. उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं, तकनीकी प्रशिक्षण, स्वरोजगार के अवसरों तथा उनके अधिकारों की जानकारी दी गई. शिविर का उद्घाटन जिला नियोजन पदाधिकारी मृणाल कुमार चौधरी ने किया. कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने दिव्यांग जनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उपयोगी तकनीकी सहायता उपकरणों की जानकारी दी. साथ ही, उन्हें स्टडी किट और टूल किट से होने वाले फायदें भी बताये गये. ताकि वह शिक्षा और हुनर में आगे बढ़ सकें. शिविर में दिव्यांग विद्यार्थियों को सिविल सेवा परीक्षा, कंप्यूटर शिक्षा, सिलाई, मोबाइल रिपेयरिंग जैसे क्षेत्रों में प्रशिक्षण देने की योजनाओं की जानकारी दी गई. अधिकारियों ने बताया कि सरकार दिव्यांगों को हर स्तर पर मुख्य धारा से जोड़ने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है. शिविर के अंत में कई लाभार्थियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से उन्हें आत्मविश्वास मिलता है और समाज में बराबरी से आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है. मौके पर मुकेश कुमार, राहुल कुमार गोईत, संतोष कुमार, सोहन कुमार, किशोरी कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel