झंझारपुर . भैरवस्थान थाना क्षेत्र के नरुआर गांव में मंगलवार की सुबह जमीन विवाद को लेकर 65 वर्षीय एक अधेड़ पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. जख्मी अधेड़ को तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर उपचार के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया. घायल अधेड़ ने बताया कि दो-तीन लोगों ने मिलकर उन पर हमला किया. इस दौरान उन्हें कुदाल से मारा. जिससे उनके एक पैर में गंभीर चोट आई है. हड्डी भी फ्रेक्चर हो गया है. घटना सुबह की बताई जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है