बेनीपट्टी. प्रखंड के बनकट्टा स्थित विद्युत पावर ग्रिड तक जानेवाली प्रस्तावित रास्ते की जमीन का अपर समाहर्ता मुकेश रंजन झा के नेतृत्व में जिला से आयी छह सदस्यीय टीम ने निरीक्षण किया. जिसमें जमीन के किस्म आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी ली. इस दौरान एडीएम ने बताया कि इसी उद्देश्य से भूअर्जन की जानेवाली जमीन की किस्म की जांच के लिये छह सदस्यीय टीम का गठन किया गया था, ताकि भूअर्जन की प्रक्रिया शुरु कर शीघ्र पथ निर्माण के दिशा में कार्य किया जा सके. बनकट्टा में करीब छह एकड़ से अधिक भूभाग में तकरीबन 15 करोड़ की लागत से विद्युत पावर ग्रिड का निर्माण कराया गया था. इस ग्रीड में 20 एमबीए के दो शक्तिशाली ट्रांसफार्मर लगाया गया है. जिससे 132 केबी लाइन ग्रिड में विद्युत ऊर्जा संग्रहित कर अनुमंडल के विभिन्न भागों व दरभंगा जिले के अहिल्या स्थान समेत करीब एक दर्जन विद्युत उपकेंद्रों को विद्युत आपूर्ति की जा रही है. इस अतिमहत्वपूर्ण पावर ग्रिड तक मुख्य सड़क से पहुंचने के लिये चिह्नित किये गये जमीन में निजी जमीन होने की समस्या आड़े आ रही थी. जिसके समाधान के दिशा में विभागीय स्तर पर पूर्व में किये गये प्रयास सफल नही होने की वजह से अब रास्ते के लिये जमीन भूअर्जित करने का निर्णय लिया गया है और संबंधित भूस्वामियों को अधिग्रहित होने वाली जमीन का उचित मुआवजा मिल सके, इसके लिये जमीन के किस्म की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है