24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : डीएम ने मधेपुर के बाढ़ प्रभावित पंचायतों का किया दौरा, कोसी सुरक्षा बांध का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने मधेपुर प्रखंड के संभावित बाढ़ ग्रस्त पंचायत गढ़गांव, बसीपट्टी, महापतिया आदि का निरीक्षण किया.

मधुबनी. जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने मधेपुर प्रखंड के संभावित बाढ़ ग्रस्त पंचायत गढ़गांव, बसीपट्टी, महापतिया आदि का निरीक्षण किया. उन्होंने कोसी सुरक्षा बांध का भी वरीय अधिकारियों व अभियंताओं के साथ विस्तृत रूप से जायजा लिया. इस दौरान कोसी सुरक्षा बांध के संवेदनशील स्थलों के निरीक्षण कर संबंधित अभियंताओं को सभी तरह की कटाव रोधी व्यवस्था करने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने आम जनों से मिलकर उनकी समस्याओं को भी सुना. साथ ही उनका फीडबैक भी लिया. जिलाधिकारी ने उपस्थित प्रखंड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि स्थाई बाढ़ राहत स्थल को पंचायत को हैंड ओवर करें. साथ ही मुखिया एवं पंचायत सचिव को रख रखाव की जवाबदेही दें. उन्होंने उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी अंचलाधिकारी, बीडीओ आदि को निर्देश दिया कि बाढ़ पूर्व सभी तैयारियां को अभी से ही पूरी तरह से पूर्ण कर लें. बाढ़ ग्रस्त पंचायत में स्वास्थ्य सुविधाओं का भी जायजा लिया. उन्होंने स्थानीय लोगों से सरकार की चल योजनाओं एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का फीडबैक लिया. इस अवसर अपर समाहर्ता आपदा संतोष कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी कुमार गौरव, प्रखंड विकास प्राधिकारी मधेपुर ,अंचल अधिकारी मधेपुर, सहित संबंधित विभाग के अभियंता आदि उपस्थित थे. इसी प्रकार बाढ़ प्रमंडल झंझारपुर के कमला बलान तटबंध स्थित गोपलखा, बनौर प्वाइंट पर विशेष निगरानी का निर्देश दिया. बाढ़ प्रमंडल के अभियंताओं एवं अनुमंडल पदाधिकारी से कमला बांध तटबंध एवं कमला नदी की भौगोलिक स्थित के साथ साथ पिछले वर्षों की बाढ़ जनित घटनाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त किया . उन्होंने निर्देश दिया कि तटबंधों का लगातार 24 घंटे निरीक्षण करें. साथ ही सभी संवेदनशील स्थान पर विशेष निगरानी रखे. सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि प्रतिदिन उक्त प्वाइंट पर तैनात अभियंताओं एवं कर्मियों से लगातार संपर्क कर स्थित पर नजर रखेंगे. पिपराघाट एवं सतघरा का भी निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियता को निर्देश दिया कि गुणवत्तापूर्ण सैंड बैग आदि बाढ़ रोधक सामग्रियों को पूरी तरह से पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था रखें. उपस्थित एसडीआरएफ दल को भी कई दिशा निर्देश दिया. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों विशेषकर तटबंधों के किनारे के गांव में मॉक ड्रिल एवं अन्य जागरूकता संबंधी गतिविधियों को आयोजित करने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने तटबंधों के निरीक्षण के क्रम में कंदर्पी घाट ,फटकी कुट्टी, रतौली आवाम,,खैरी,नरऊआर आदि का भी निरीक्षण किया. उन्होंने उपस्थित बीडीओ,सीओ सहित संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि तटबंधों के नजदीक वाले गांव का एक बार पुनः सर्वेक्षण कर आपदा की स्थित को लेकर सभी आवश्यक तैयारी कर लें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel