23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani: आईपीएस के बच्चों ने बैडमिंटन टूर्नामेंट में लहराया परचम

अयान सिद्धकी कई टूर्नामेंट में बिहार का नेतृत्व कर चुके हैं. उन्हें नेशनल लेवल के खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका भी मिला है

मधुबनी. दिल्ली पब्लिक स्कूल गया में आयोजित सीबीएसई के क्लस्टर तीन बैडमिंटन टूर्नामेंट में इंडियन पब्लिक स्कूल के अयान सिद्धकी कक्षा सेवन, यशवर्धन सिंह राणावत कक्षा 8 एवं देवराज कक्षा 5 ने 3 अगस्त 2025 को फाइनल मैच में दिल्ली पब्लिक स्कूल गया को 2-0 सेट में हराकर सीबीएसई क्लस्टर 3 चैंपियन बने. विद्यालय सहित मधुबनी जिले का नाम रोशन किया. ज्ञात हो कि अयान सिद्धकी कई टूर्नामेंट में बिहार का नेतृत्व कर चुके हैं. उन्हें नेशनल लेवल के खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका भी मिला है. इन बच्चों का लक्ष्य बैडमिंटन ओलंपिक टूर्नामेंट में भारत की ओर से प्रतिनिधित्व कर जीत हासिल करने का है. इस जीत के लिए विद्यालय की निदेशिका डॉ. निकहत रियाजी ने बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. मधुबनी मेडिकल कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर तौसीफ अहमद ने बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बच्चे तथा उनके माता-पिता को विशेष रूप से बधाई दी. कहा है कि यह बच्चे देश के अनमोल धरोहर हैं. उन्हें अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए विद्यालय भरपूर सहयोग करेगा. प्राचार्य ठाकुर नरेंद्र प्रताप सिंह ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि यह बच्चे सिर्फ मधुबनी जिले का ही नहीं अपितु बिहार तथा झारखंड दोनों प्रदेशों में अपना परचम लहराया है. उन्होंने क्रिकेट अकादमी ऑफ पठान कैप का इंडियन पब्लिक स्कूल में जल्द ही ओपनिंग होने की बात कही है. जिसके द्वारा मधुबनी के बच्चे रणजी ट्रॉफी, आईपीएल तथा इंडियन क्रिकेट टीम में शामिल होने की संभावना को सच में बदलने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. क्रिकेट अकादमी का काम पूरा हो चुका है. एडमिशन चल रहा है जल्द ही ओपनिंग होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel