24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani: ड्योढ़ी पोखर में घाट निर्माण में अनियमितता बरते जाने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

झंझारपुर नगर परिषद क्षेत्र के ऐतिहासिक ड्योढ़ी पोखर में निर्माणाधीन घाट की खराब गुणवत्ता को लेकर स्थानीय लोगों ने शनिवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.

लखनौर/झंझारपुर . झंझारपुर नगर परिषद क्षेत्र के ऐतिहासिक ड्योढ़ी पोखर में निर्माणाधीन घाट की खराब गुणवत्ता को लेकर स्थानीय लोगों ने शनिवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. नगर विकास एवं आवास विभाग पटना के अंतर्गत नगर परिषद झंझारपुर द्वारा कराए जा रहे इस कार्य के खिलाफ सैकड़ों महिला-पुरुषों ने बरसात के बीच टेंट लगाकर विरोध जताया. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यह पोखरा क्षेत्र की आस्था का केंद्र है. जहां छठ पूजा, शादी-विवाह और श्राद्ध जैसे कई कार्य होते हैं. ऐसे पवित्र स्थल पर हो रहे सौंदर्यीकरण और घाट निर्माण में भारी लापरवाही बरती जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि तीन ओर बन रहे घाटों में इस्तेमाल की जा रही सामग्री रॉड, सीमेंट, बालू और गिट्टी निम्न गुणवत्ता की है. कुछ जगहों पर तो पायदान पहले ही टूट चुका हैं. वहीं तालाब के अंदर फैली केचली, कीचड़ और कचरे की अब तक सफाई नहीं कराई गई है. लोगों के लगातार विरोध के बाद नगर परिषद के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि बबलू शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. निर्माण कार्य में सुधार का भरोसा दिलाया. प्रदर्शन में रोशन साह, पीतांबर राय, हरिश्चंद्र राय, संजय ठाकुर, उमाशंकर साह, गोपाल कुमार, राम कुमार, विवेक राय, अरविंद कुमार, सुमित्रा देवी, अरहुलिया देवी, शांति देवी, रेणु देवी, बिजली रानी, बौकी देवी, निर्मला देवी, सोनी देवी, अनीता देवी, देवकी देवी सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel