मधुबनी. जिले का सभी डाकघर में कामकाज ऑन लाइन हो गया. इसके लिए प्रधान डाकघर में नये सॉफ्टवेयर आईटी 2.0 की शुरुआत सोमवार को की गई. इस दौरान हुए कार्यक्रम में डाक अधीक्षक संतोष कुमार ने सॉफ्टवेयर की शुरुआत केक काटकर किया. इस दौरान डाक अधीक्षक ने कहा कि नये सॉफ्टवेयर से डाक विभाग की सेवा अघिक सुलभ व पारदर्शी होगी. इससे आम लोगों को बेहतर और त्वरित सेवा मिलगी. उन्होंने कहा कि आईटी 2.0 एक नया डिजिटल प्लेटफार्म है. इसमें डाकघर का काम ऑनलाइन और रियल टाइम से होगा. इससे अब लेन देन ट्रैकिंग बुकिंग सब कुछ तुरंत होगा. वहीं जनसंपर्क निरीक्षक उषाकर नाथ ने कहा कि अब इससे लाभ लेने वालों के लिए ओटीपी सिस्टम होगा. जिससे पारदर्शिता बनी रहेगी. हर कार्य का डिजिटल रिकार्ड रहेगा. गड़बड़ी की संभावना कम होगी. अब बुकिंग से लेकर डिलवरी रियल टाइम से होगी. इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य डाकपाल अशोक कुमार झा, मनोज कुमार साहु, सीएन झा, आदित्य झा, देवेद्र सिंह, सिस्टम एडमीन रंजीत कुमार, सुबोध कुमार सहित सभी कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है