24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : जय भोले लंगर समिति ने शुरू किया विशाल भंडारा

अनुमंडल क्षेत्र के जयनगर बाजार में महादेव स्थान रोड स्थित ग्रामीण बैंक के समीप जय भोले लंगर सेवा समिति के द्वारा भव्य विशाल भंडारा का आयोजन किया गया.

जयनगर.

अनुमंडल क्षेत्र के जयनगर बाजार में महादेव स्थान रोड स्थित ग्रामीण बैंक के समीप जय भोले लंगर सेवा समिति के द्वारा भव्य विशाल भंडारा का आयोजन किया गया. उक्त अवसर पर आयोजक के द्वारा सर्वप्रथम देवाधिदेव महादेव बाबा बर्फानी की स्थापना कर पूजा अर्चना की गई. मुख्य अतिथि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राघव दयाल, मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, जयनगर चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के महासचिव अनिल कुमार बरोलिया, कैट के महासचिव राजेश गुप्ता, मिथिलांचल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिव शंकर ठाकुर, महासचिव शंभू गुप्ता, संयोजक सतनारायण गुप्ता ने संयुक्त रुप से जय भोले लंगर सेवा समिति का दीप प्रचलित कर उद्घाटन किया एवं विधिवत रूप से लंगर को शुभारंभ किया. मंच का संचालन करते हुए भाजपा नेता अरविंद तिवारी ने सावन मास की तीसरी सोमवारी को इसकी जरुरत बताते हुए कहा कि यह जयनगर की शान के रुप में होता आ रहा है एवं इसके संयोजक और सदस्य गण धन्यवाद के पात्र हैं. इस मौके पर गणमान्य अतिथि के अलावा दिनेश वर्मा, दिनेश गुप्ता, अमित माझी, राजेश गुप्ता, पंकज कुमार गुप्ता, सरोज सिंह, जितेंद्र रावत, मुकेश यादव, रुपेश यादव, विवेक कुमार समेत लंगर सेवा समिति के सभी सदस्य समेत कई वार्ड के पार्षद एवं समाजसेवी मौजूद थे. विदित हो कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 11वां साल इस लंगर का आयोजन समिति के द्वारा बड़े ही भव्य रूप से कराया जा रहा है इस भव्य लंगर का आयोजन समिति के सदस्य गण एवं शहर वासी के सहयोग से होता आया है. मंच पर राजद के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी बृजकिशोर यादव, जामुन चौधरी भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel