24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : पांच सूत्री मांगें पूरी कराने के लिए भाकपा माले ने निकाला जनाक्रोश मार्च

पांच सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को भाकपा- माले के प्रखंड सचिव भूषण सिंह के नेतृत्व में जनाक्रोश मार्च निकाला गया.

जयनगर. थाना के चर्चित प्राथमिकी संख्या 89/2025 का जयनगर डीएसपी के द्वारा पर्यवेक्षण के विरोध करने सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को भाकपा- माले के प्रखंड सचिव भूषण सिंह के नेतृत्व में जनाक्रोश मार्च निकाला गया. मार्च स्टेशन परिसर से झंडा बैनर के साथ नारा लगाते हुआ निकला, जो शहीद चौक, मेन रोड, भेलवा चौक, ब्लॉक रोड होते हुए पटना गद्दी चौक पर पहुंची. प्रतिरोध मार्च के बाद नरेश ठाकुर की अध्यक्षता में सभा आयोजित किया गया. स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए प्रखंड सचिव भूषण सिंह ने कहा कि अवैध नर्सिंग होम में महिलाएं की हो रहे मौत को देखते हुए अवैध नर्सिंग होम को बंद करने की मांग को लेकर लगातार आंदोलन चला रही है. इस से आक्रोशित होकर अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक के उकसावे पर अनुमंडल अस्पताल जयनगर में कार्यरत व अवैध नर्सिंग होम के संचालक द्वारा माकपा नेता शशी भूषण प्रसाद और भाकपा-माले प्रखंड सचिव भूषण सिंह को मोबाईल पर 20 मार्च को जान से मारने की धमकी दिया गया था. धमकी देने के खिलाफ अलग – अलग जयनगर थाना में दो प्राथमिकी दर्ज किया गया था. जिसके बाद अपने बचाव में संचालक डॉ. शैलेंद्र कुमार ने एससी एसटी के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी थी. तीनों प्राथमिकी का पर्यवेक्षण पुलिस उपाधीक्षक जयनगर को करना था. उन्होंने उक्त डाक्टरों से निजी स्वार्थ मे प्रंभावित हो कर 89 /2025 को खारिज करने के बदले कथित तौर पर गलत पर्यवेक्षण कर प्राथमिकी को सत्य करार देते हुए गिरफ्तारी का आदेश जारी कर दिया. यह निश्चय ही कानून की हत्या है. आंदोलनकारियों ने जयनगर थाना प्राथमिकी संख्या 89 /2025 का डीआइजी से पुन: पर्यवेक्षण कराने, पुलिस उपाधीक्षक अबिलम्ब हटाने, पुलिस उपाधीक्षक के आय से अधिक संपत्ति की जांच कराने की मांग किया गया. सभा को कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र महतो, मदन चंद्र झा, श्रवण साह, जहांगीर मुस्तफा, तस्लीम, फुलो देवी, नरेश ठाकुर, महेश्वर पासवान, शौकत अली, रशीद अंसारी, शिवो देवी, रामू पासवान सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel