झंझारपुर. सलीम परवेज साहब को बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. मो. सादुल्लाह ने कहा कि इस से पूर्व भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 8 माह के लिए सलीम परवेज को बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया था. छोटे से अंतराल में सलीम परवेज ने मदरसा बोर्ड का संचालन बहुत सुलझे हुए तरीके किया. एक बार फिर नीतीश कुमार ने सलीम परवेज अल्पसंख्यक समुदाय के शिक्षा में सुधार के साथ गति प्रदान के लिए भरोसा जताया है. उनके मनोनीत होने पर पूर्व मुखिया अब्दुल रशीद, वसीमुल हक, मो. अंजर, इफ्तेखार अहमद, रेयाज अहमद, इरसाद आलम, मो. रब्बानी, मो. नाजीम, नुरुल इस्लाम, इंतखाब आलम, मास्टर अमजद, उबैदुल्लाह, नसीम अहमद आदि ने खुशी का इजहार किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है