अंधराठाढ़ी. मदना पंचायत के वार्ड 10 में चहारदीवारी के अभाव में कब्रिस्तान की स्थिति दयनीय है. यहां के लोग कब्रिस्तान में चहारदीवारी की मांग वर्षों से करते आ रहे हैं. इसके बावजूद पहल नहीं की गयी. ग्रामीणों के अनुसार खुला कब्रिस्तान रहने के कारण आवारा पशुओं का आना- जाना लगा रहता है. जानवर कब्रों को क्षतिग्रस्त कर देते हैं. वित्तीय वर्ष 2006-2007 में इसकी घेराबंदी करनी शुरू हुई थी, लेकिन किसी कारणवश संवेदक आधे -अधूरे निर्माण कार्य कर भाग गये. तभी से इसका निर्माण कार्य पूर्ण करवाने की मांग पंचायत व जन प्रतिनिधियों से की जाती रही है. मदना पंचायत के मुखिया अफसाना खातून ने कहा कि योजना में लिया गया है. बरसात के बाद कार्य शुरू किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है