जयनगर. अनुमंडल मुख्यालय के सीमावर्ती क्षेत्र जयनगर में जय भोले लंगर सेवा समिति महादेव स्थान मेंन रोड जयनगर के तत्वावधान में 11वां विशाल लंगर का आयोजन महादेव स्थान रोड में हर साल की भांति इस साल भी बड़े धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. समिति के द्वारा हर वर्ष अमरनाथ यात्रा के पश्चात श्रावण मास की तीसरी सोमवारी को लगभग 20000 कावड़ियों के भजन एवं भोजन की व्यवस्था लंगर समिति एवं जयनगर शहर वासियों के सहयोग से बीते कई वर्षों से कांवरिया के लिये किया जाता रहा है. इस मौके पर समिति के द्वारा कांवड़ियों के मनोरंजन के लिये झांकी, भजन एवं नृत्य का भव्य आयोजन अलग-अलग जगह से आए कलाकारों के द्वारा किया जाता है. जानकारी देते हुए समिति के संयोजक सत्य नारायण गुप्ता ने बताया कि विशाल भंडारा का सफल आयोजन आमजन एवं समिति के सदस्यों के द्वारा किया जाता रहा है. जो कि कांवड़ियों के लिए बहुत ही सुविधाजनक है. जय भोले लंगर सेवा समिति के अध्यक्ष राजीव नायक बताया कि लंगर का सफल आयोजन बीते 11 सालों से होता आ रहा है. इस मौके पर जय भोले लंगर सेवा समिति महादेव स्थान में रोड के उपाध्यक्ष सरोज सिंह, कोषाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, सचिव जितेंद्र रावत, महासचिव रूपेश यादव , सदस्य पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि भारी से भारी संख्या में कांवड़ियों के आने की संभावना को देखते हुए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. एवं भक्तों के सेवा के लिये शनिवार शाम 4:00 बजे से लेकर यह लंगर रविवार को देर रात्रि भक्तों के आने तक निर्वात रूप से चलाई जाएगी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है