घोघरडीहा. सांसद रामप्रीत मंडल ने घोघरडीहा के विभिन्न गांवों में मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क व उच्च स्तरीय पुल निर्माण के लिए ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी को पत्र लिखा है. जिसमें अमही पंचायत के मैनही आरइओ सड़क सूरज मुखिया घर से लेकर योगेंद्र मुखिया घर होते बनरझूला बालेश्वर मंडल के घर तक 3 किमी में सड़क एवं पुल निर्माण, मैनही में शिव नारायण साह के घर से डब्लूपीयू कचरा घर होते हुए शिव मंदिर तक 2 किमी सड़क निर्माण, अमही पंचायत के अमही में कब्रिस्तान होते हुए आरडब्ल्यूडी सड़क नौआबाखर सीमा तक 3 किमी सड़क एवं पुल का निर्माण, अमही पंचायत पुरनदही पीडब्ल्यूडी सड़क मसोमात चंद्रा देवी के घर से मैनही शिवगंगा चौक तक 2 किमी सड़क निर्माण, अमही आरइडी सड़क लक्ष्मण मंडल के खेत से आरईओ सड़क तक 2 किमी सड़क निर्माण, अमही पंचायत अमही आरईओ सड़क से गणेश मंडल के दुकान तक 1.5 किमी सड़क निर्माण, अमही पंचायत अमही रामचंद्र मंडल के घर से महादलित बस्ती होते हुए आरईओ सड़क तक 3 किमी सड़क एवं पुल निर्माण कार्य, अमही पंचायत आरइओ सड़क रामजानकी स्थान से बनरझुला रामा मंडल के घर तक 3 किमी सड़क निर्माण, सरौती पंचायत के ग्राम सरौती स्थित उच्च विद्यालय सारौती चौक से राजेंद्र कामत सरपंच के घर होते हुए स्वास्थ्य केंद्र तक सड़क एवं पुल का निर्माण कार्य सहित दो दर्जन सड़क एवं पुल पुलिया शामिल है. उन्होंने कहा कि सभी सड़क जनहित में आवश्यक हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है