23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : अनुमंडल में रिक्त 52 जविप्र की सूची प्रकाशित

अनुमंडल के सभी चार प्रखंड में 52 नये जन वितरण प्रणाली के विक्रेता की नियुक्ति होगी. अनुमंडल प्रशासन कोटी वार और प्रखंड वार रिक्ति की सूची प्रकाशित की है.

झंझारपुर.

अनुमंडल के सभी चार प्रखंड में 52 नये जन वितरण प्रणाली के विक्रेता की नियुक्ति होगी. अनुमंडल प्रशासन कोटी वार और प्रखंड वार रिक्ति की सूची प्रकाशित की है. आवेदन लिया जा रहा है. 20 जून तक अंतिम तिथि है. आवेदन ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों सिस्टम से लिया जा रहा है. अनुमंडल के अंधराठाढ़ी प्रखंड में सबसे अधिक 20 डीलर की रिक्तियां हैं. उसके बाद झंझारपुर प्रखंड में 15, मधेपुर प्रखंड में 9 और सबसे कम रिक्तियां लखनौर प्रखंड में 8 बताई गई है. झंझारपुर प्रखंड के 15 रिक्ति में तीन रिक्ति नगर परिषद में भी है. जन वितरण प्रणाली विक्रेता बनने के लिए मैट्रिक पास की योग्यता और कंप्यूटर का ज्ञान आवश्यक बताया गया है.

कहां किस प्रखंड में कितनी है रिक्तियां

अंधराठाढ़ी प्रखंड के देवहार, शिवा और गनौली पंचायत में तीन- तीन जन वितरण प्रणाली की रिक्तियां है. इसके अलावा गंगद्वार पंचायत, मरुकिया, रखवारी, अंधराठाढ़ी उत्तर अंधराठाढ़ी दक्षिण, मदना, जलसैन, हरड़ी, हरना, कर्णपुर और ननौर पंचायत में एक-एक रिक्ति है. झंझारपुर प्रखंड के संत नगर और रैयाम पश्चिमी पंचायत में दो-दो रिक्तियां हैं. जबकि काको पंचायत, कोठिया, नरुआर, बलनी मेहथ, महिनाथपुर, सुखेत, चनौरागंज, संग्राम, नगर परिषद के वार्ड नंबर 6 तथा बेलाराही के वार्ड नंबर 11 और वार्ड नंबर 12 में एक-एक पद की रिक्ति है. मधेपुर प्रखंड के भेजा पंचायत में दो व रिक्ति के अलावा मधेपुर पश्चिम, परवलपुर, बकुआ, द्वालख महापतिया और भखरायन में एक-एक डीलर का पद रिक्त है. लखनौर प्रखंड के बेहट उत्तरी, गंगापुर, लखनौर पश्चिम, लौफा, दीप पश्चिम, कछुवी, कछुआ और मैवी पंचायत में एक-एक पद रिक्त है. एसडीओ कुमार गौरव ने बताया कि सभी जगह पर नियमसंगत, निष्पक्ष चयन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel