27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मधुबनी में बोले प्रशांत किशोर, तेजस्वी यादव के पिताजी का राज नहीं है, पता चल जाएगा बिहार का राजा कौन?

Bihar Politics: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अपनी 'बिहार बदलाव यात्रा' के दौरान मधुबनी पहुंचे हुए है. प्रशांत किशोर ने तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा कि अब ये लोग बिहार को लूट नहीं पाएंगे. ये उनके पिताजी का राज नहीं है.

Bihar Politics: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है. प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में तेजस्वी के पिताजी का राज नहीं है. अब यहां की जनता तय करेगी कि बिहार का राजा कौन होगा? यह बातें उन्होंने मधुबनी के झंझारपुर में ‘बिहार बदलाव यात्रा’ के दौरान कही. बतादें कि प्रशांत किशोर इन दिनों ‘बिहार बदलाव यात्रा’ पर निकले हुए हैं. इस अभियान के तहत प्रशांत किशोर घर-घर पहुंचकर जनता से सीधे संवाद कर रहे हैं और बिहार में नई राजनीतिक चेतना लाने की कोशिश कर रहे हैं.

बदलाव चाहती है जनता

प्रशांत किशोर ने कहा कि झंझारपुर में लोगों की जो भीड़ उमड़ी है वह प्रशांत किशोर या जन सुराज की ताकत नहीं है. यह बिहार के उन सभी लोगों की ताकत है जो बिहार में बदलाव चाहते हैं. अब तक लोग लालू के डर से भाजपा को और भाजपा के डर से लालू को वोट देते रहे हैं, लेकिन अब जनता को जन सुराज का बेहतर और ईमानदार विकल्प दिख रहा है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

प्रशांत किशोर ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा उन्हें ‘बरसाती मेंढक’ कहे जाने पर भी जोरदार पलटवार किया. प्रशांत किशोर ने कहा कि हम पिछले 3 साल से बिहार में ही हैं. और अगर हम मेंढक हैं भी तो मेंढक की तरह बिहार की जनता के लिए आवाज उठा रहे हैं, टर्रा रहे हैं कि अब ये लोग बिहार को लूट नहीं पाएंगे. ये उनके पिता जी का राज नहीं है, ये राजतंत्र नहीं है, ये लोकतंत्र है. बिहार की जनता तय करेगी कि बिहार का राजा कौन होगा?

इसे भी पढ़ें: बांका: इस नदी पर बनने जा रहा 170 मीटर लंबा पुल, जानिए किन लोगों को मिलेगी सुविधा

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel