मधुबनी. जिला मुख्यालय के गौशाला चौक स्थित जानकी मिनी सिनेमा हॉल में मैथिली सिनेमा “नागिन घर घर के ” का शुक्रवार को प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में संस्कार भारती ग्लोबल स्कूल फुलपरास के निदेशक डॉ विजय रंजन ने फिल्म प्रदर्शन का उद्घाटन किया. फिल्म देखने के बाद श्री रंजन ने बताया कि यह फिल्म का कहानी परिवारिक है. इसके संगीत व गीत बहुत ही कर्णप्रिय है. साथ ही कहा कि मिथिला मैथिली और अपनी माटी के सांस्कृतिक विरासत को सहेजने और स्थानीय कलाकारों के प्रोत्साहन की दिशा में ये फिल्म दर्शकों के प्रेम सहयोग से मील का पत्थर साबित होगी. उन्होंने निर्माता राज कुमार राजा को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस सिनेमा का अधिकांश भाग को फुलपरास जैसे देहाती क्षेत्र में फिल्माया गया है. जिससे सिनेमा रील से ज्यादा रियल लगता है. उन्होंने बताया कि फिल्म के कलाकार सोनू राज,सोनू झा,रुपा सिंह,पूजा सिंह आदि मिथिलांचल के मिट्टी से जुड़े हुए हैं जो अपने अपने अभिनय से लोगों बांध कर रख लिया है. निर्माता राज कुमार राजा ने बताया कि फिल्म में सभी तरह से परिवारिक मूल्यों को ध्यान में रखकर सीन को फिल्माया गया है. जिससे सभी एक साथ बैठ कर देख सकते हैं. फिल्म के नायक सोनू राज ने बताया कि फिल्म को मिथिलांचल के संस्कृति को ध्यान में रखते हुए साफ सुथरा रखने का प्रयास किया गया है. उद्घाटन के मौके पर लोजपा आर के जिला सचिव गणेश कुमार मेहरान, विद्या नंद चौधरी,फिल्म के गीतकार देव कृष्ण यादव,संगीतकार ब्रजेश भारती, गायिका रिंकू ठाकुर,अरुण सम्राट,संतोष कुमार,सुमित चौधरी,शैलेन्द्र कुमार,हॉल संचालक सुनील कुमार झा सहित कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है