बेनीपट्टी. मधवापुर थाना क्षेत्र के बिहारी गांव में बीते शनिवार को पेशाब करने के विवाद में एक युवक की हत्या मामले में पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मधवापुर थाना के बिहारी गांव के वार्ड 3 निवासी राजीव मुखिया उर्फ छोटन मुखिया के रूप में की गई है. बेनीपट्टी एसडीपीओ अमित कुमार ने रविवार को प्रेसवार्ता में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बीते शनिवार को मधवापुर थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि बिहारी गांव में एक व्यक्ति अपने पड़ोसी के गर्दन में कैंची घोंपकर उसकी हत्या कर दी है. इसके बाद मधवापुर थानाध्यक्ष सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारी को सूचित करते हुए दल-बल के साथ बिहारी गांव पहुंचे. पता चला कि दिन के करीब साढ़े 11 बजे राजीव मुखिया उर्फ छोटन मुखिया अपने पड़ोसी जिवछ मुखिया के घर के बगल में पेशाब कर दिया. इस बात पर जब जिवछ मुखिया उसे ऐसा करने से मना किया तो आरोपी गुस्सा हो गया. इसके बाद दोनों में कहासुनी होने लगी. इसी आक्रोश में आरोपी राजीव मुखिया उर्फ छोटन मुखिया ने अपने घर से कैंची लाकर जीवछ मुखिया के गर्दन में घोंप दिया. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी होकर छटपटाने लगा. इसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिये पीएचसी मधवापुर ले गये. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक जीवछ मुखिया की पत्नी जया देवी के आवेदन पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीपीओ के निर्देशन में एक एसआइटी टीम का गठन किया गया. टीम छापेमारी करते हुए आरोपी को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया. एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी अपना स्वीकारोक्ति बयान दिया है. घटना के बाद एफएसएल टीम को घटना स्थल पर बुलाया गया था. उन्होंने बताया कि घटना में प्रयुक्त खून लगा कैंची व आरोपी का खून लगा हाफ टी शर्ट एवं हाफ पैंट भी बरामद कर लिया गया है. छापेमारी टीम में सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर नीरज कुमार वर्मा, मधवापुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार, पीएसाइ सह अपर थानाध्यक्ष निशु कुमारी, पीएसाइ अरविंद पासवान, एएसआइ आनंद कुमार सिंह, सिपाही दिवाकर कुमार, राजेश कुमार, इंदु कुमारी व सुप्रभात कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है