बाबूबरही. सतघरा मुसहरी में जल संसाधन विभाग के एसडीओ रामाशीष सिंह के नेतृत्व में संभावित बाढ़ से निपटने के लिए शनिवार को बैठक की. इस दौरान बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र के जागरूक नागरिक सहित विभागीय व स्थानीय प्रशासन का व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का निर्णय लिया. कहा कि सूचनाओं का आदान-प्रदान आसानी से हो. साथ ही समय रहते संभावित खतरे से निपटा जा सके. साथ ही विभागीय कर्मी और संवेदक को आवश्यक निर्देश दिया गया. मौके पर बीडीओ राधारमण मुरारी, सीओ लीलावती कुमारी, थानाध्यक्ष चंद्रमणि, मुखिया नंदकुमार यादव, सुनील मंडल, राजाराम मंडल आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है