खजौली. रोगी कल्याण समिति के सदस्य मौसम कुमार श्रीवास्तव को सीएचसी व पीएचसी में हॉस्पिटल के विकास में अहम योगदान देने पर चिकित्सा प्रभारी डॉ. ज्योतिंद्र नारायण ने पाग, दोपटा से सम्मानित कर पुरस्कृत किया. रोगी कल्याण समिति के सदस्य मौसम कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हॉस्पिटल में नियमित ओपीडी के दौरान मरीजों को बेहतर इलाज, दवा वितरण, दवा भंडारण एवं हॉस्पिटल के विकास में भूमिका रही है. हॉस्पिटल में मरीजों की जांच, बेहतर इलाज एवं रोगी की दवा मुहैया कराने में तत्पर रहते हैं. मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शाहिद एकवाल, हेल्थ मैनेजर अर्चना भट्ट, एलटी मो.गुलाब, जिला भाजपा मंत्री सरोज कुमार सिंह सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है