मधुबनी. जिले के इजरा गांव मे मधुबनी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की ओर से शनिवार को मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान आंख, मेडिसिन कान, गला, सर्जरी, हड्डी सहित कई विभाग के डॉक्टर मौजूद थे. शिविर में लगभग पांच सौ से अधिक मरीजों का इलाज किया गया. सभी मरीजों को मुफ्त दवा भी दी गई. कॉलेज के निदेशक आसिफ अहमद के नेतृत्व में मुफ्त चिकित्सा शिविर लगाया गया. शिविर का निरीक्षण करते हुए निदेशक अहमद ने कहा कि मधुबनी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की ओर से इस तरह का शिविर पंचायतों में दो चार दिन के अंतराल पर लगाया जाएगा. मुफ्त चिकित्सा शिविर शहर के भिन्न-भिन्न जगहों पर लगाया जाता है. जिसका लाभ हर तबके के लोगों को मिल रहा है. कॉलेज के प्रबंध निदेशक तौसिफ अहमद ने कहा की अब मधुबनी वासियों किसी भी तरह के इलाज के लिए मधुबनी से बाहर जाने की जरूरत नहीं है. अब मधुबनी मेडिकल कॉलेज के सभी विभाग के डॉक्टर्स 24 घंटे मौजूद रहते है. वहीं कॉलेज के चैयरमैन सांसद डॉ. फैयाज अहमद ने कहा की वो हमेशा अपने जिले एवं क्षेत्र वासियों को सभी तरह की सुविधा देने के लिए तत्पर रहते हैं. आगे भी इस तरह के शिविर का आयोजन किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है