24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani : मां अन्नपूर्णा सेवा समिति ने चार हजार कांवरियों को खिलाया खाना

मां अन्नपूर्णा सेवा समिति द्वारा दो दिवसीय नि:शुल्क लंगर सेवा रविवार देर रात तक जारी रहा.

जयनगर . सावन मास की तीसरी सोमवारी को लेकर जयनगर स्थित वीर कुंवर सिंह चौक पर मां अन्नपूर्णा सेवा समिति द्वारा दो दिवसीय नि:शुल्क लंगर सेवा रविवार देर रात तक जारी रहा. समिति द्वारा चलाए गए इस सेवा कार्य में चार हजार से अधिक कांवरियों ने महाप्रसाद ग्रहण किया. लंगर का विधिवत उद्घाटन स्थानीय विधायक अरुण शंकर प्रसाद, जिला पार्षद अंजलि मंडल, पूर्व विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ, समाजसेवी शिव दयाल प्रसाद, प्रहलाद पूर्वे, पंडित अरविंद तिवारी सहित नगर के गणमान्य व्यक्तियों ने संयुक्त रूप से किया. लंगर में कांवरियों के लिए खीर, बुनिया, जूस पानी, चाय सहित महाप्रसाद का वितरण नि:शुल्क किया गया. साथ ही मेडिकल सुविधा भी उपलब्ध रही. विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने समिति की सेवा भावना की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए अनुकरणीय बताया. जिला पार्षद अंजलि मंडल एवं पूर्व एमएलसी सुमन महासेठ ने समिति के विभिन्न सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की. समिति के तीन विंग मां अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन, महिला मंच व रक्त रक्षक टीम समाज सेवा में अहम योगदान दे रहे हैं. आयोजन में ऋषि सिंह, शंकर यादव, आलोक झा, हिरेन पासवान, अंकित कुमार समेत कई पत्रकार, समाजसेवी एवं संस्था के सदस्य सक्रिय रूप से मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel