मधुबनी. विश्व स्तनपान दिवस के अवसर पर गुलाब विष्णु नर्सिंग कॉलेज ,तारपट्टी खजौली में विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया गया आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निदेशक मनीष कुमार ने कहा कि मां का दूध बच्चों के लिये सर्वोत्तम आहार है. यह अमृत समान है. मां का स्तनपान बच्चों के शरीर मे रोग प्रतिरोधन की क्षमता का बढ़ाता है. यह बात स्पष्ट हो चुका है कि जो बच्चे मां के दूध का सेवन करते हैं वो कम बीमार पड़ते हैं और उनका मानसिक विकास भी स्वस्थ होता है. उन्होंने छात्रों को अपील करते हुए कहा कि स्तनपान संबंधी जानकारी अपने आसपास की महिलाओं के साथ भी साझा करें. जिससे समाज में भी जागरुकता बढ़े. शिक्षक संजय तिवारी और आकांछा तिवारी कहा कि स्तनपान न केवल बच्चों के लिए, बल्कि पूरे समाज के लिए एक उज्ज्वल भविष्य प्रदान करता है. यह स्वास्थ्य देखभाल की लागत कम करता है, संज्ञानात्मक विकास को बढ़ावा देता है. हर साल अगस्त के पहले सप्ताह में विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ, स्वास्थ्य मंत्रालयों और दुनिया भर के नागरिक समाज सहयोगियों द्वारा मनाया जाता है. यह स्तनपान को आजीवन स्वास्थ्य, विकास और समानता के एक शक्तिशाली आधार के रूप में मान्यता देने का समय है. रानी कुमारी ,जूली कुमारी ,काजल कुमारी , रिका कुमारी ,पुष्पा कुमारी ,मनीषा कुमारी ,रौशनी कुमारी स्टूडेंट्स ने चित्रों के माध्यम से स्तनपान की उपयोगिता बतायी. सेमिनार में शिक्षिका हरि प्रिया ,लाइब्रेरियन मुकेश और एडमिन हेड विक्रांत सिंह के साथ डायरेक्टर मनीष कुमार ने भी भाग लिया. मौके पर सीनियर स्टूडेंट्स पूजा ,रुबी, श्वेता, अंजलि, मधु , गुड़िया, रिंकू और ज्योति ने भी हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है