घोघरडीहा. सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए बीडीओ धीरेंद्र कुमार धीरज ने क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि अपने-अपने पंचायतों में ऐसे योग्य और जरूरतमंद लोगों की पहचान करें जो अभी तक सामाजिक सुरक्षा पेंशन से वंचित हैं. उन्हें पेंशन के लिए आवेदन कराने में सहयोग करें. बीडीओ ने कहा कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धजन पेंशन योजना, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, राष्ट्रीय निशक्तजन पेंशन योजना, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना तथा अंतरजातीय विवाह योजना सहित सभी प्रमुख सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लिए लाभुकों का लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है. उन्होंने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि अपने-अपने पंचायतों में जागरूकता शिविर आयोजित कर इन योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाएं. पात्र व्यक्तियों को आवेदन प्रक्रिया में सहायता करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है