मधुबनी.
पिछले कई साल से सामान्य से कम वर्षा होने के कारण भूजल स्तर काफी नीचे चला गया है. लोगों को पानी के लिए परेशानी बढ़ गयी है. नगर निगम की तरफ से नलजल की व्यवस्था नहीं रहने के कारण जनता को पानी के लिए बहुत परेशानी हो गयी है. वार्ड 29 में 3542 लोगो को पानी के लिए नगर निगम के तरफ से कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. जिससे लोग परेशान हैं.2018 में नलजल को लेकर लगा पाइप
वार्ड 29 के पार्षद रिंकी देवी बताती हैं कि सात साल पहले वार्ड में नलजल को लेकर पाइप वायरिंग किया गया. लेकिन जलमीनार नहीं बनने के कारण किसी को पानी नहीं मिल रहा है. हनुमान बाग कॉलोनी के राकेश कुमार,शैलेन्द्र झा चमन जी ने कहा कि मुहल्ले में पानी को लेकर एक भी चापकल पानी नहीं दे रहा है.कई बार दिया गया प्रस्ताव
वार्ड पार्षद रिंकी देवी बताती हैं कि नलजल के लिए कई बार प्रस्ताव भी दिया गया. लेकिन अब तक कोई काम नहीं हुआ है. चापाकल भी पानी नहीं दे रहा है. हम खुद ही बाजार से पानी खरीद कर पी रहे है. जलमीनार के लिए जगह का चयन कर के भी दे दिया गया है. लेकिन कोई संवेदक बहाल नहीं किया गया है. नोनिया टोल, खादी भंडार रोड व हनुमान बाग कॉलोनी में जलमीनार लगाने के लिए प्रस्ताव दिए है.
क्या कहते हैं आयुक्त
इस बाबत नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि नलजल को लेकर सभी वार्ड में वंचित लोगों के बीच सर्वे कराया गया है. सर्वे में 8500 परिवार ऐसे हैं, जिसको पानी की सुविधा नहीं मिल रहा है. पानी से वंचित परिवार के लिए जल्द ही प्रक्रिया पूरी की जायेगी. इसके लिये निविदा की प्रक्रिया पूरी हो गई है. जिस जगह पानी नहीं मिल रहा वहां पर नए जलमीनार बनाकर सभी परिवार को जून महीने के अंतिम सप्ताह से पानी दिया जाएगा. श्री चौधरी ने कहा कि एक भी परिवार को पानी को लेकर असुविधा नहीं होगा. जिस जगह ज्यादा परेशानी होती है, उस जगह पर नगरनिगम के टैंकर से पानी दिया जाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है