बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र के औसी जीरो माइल चौक पर जाम से लोगों को निजात नहीं मिल रहा है. आये दिन लोगों को जाम की समस्या से गुजरना पड़ रहा है. कुछ दबंग लोगों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण कर लिया गया है . जिसे लेकर अंचलाधिकारी संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में जीरो माइल पर सडक को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए आंचल प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को सूचित किया है. 18 जून से प्रशासन की ओर से अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है