मधुबनी. बिजली का नया कनेक्शन लेने के लिए अब परेशानी बढ़ गयी है. बताया जा रहा है कि अब एक कैंपस में अगर चार भाई घर बनाकर रहते हैं, तो चारों भाई को इस बात का जानकारी देनी होगा कि सभी अलग – अलग रहते हैं. बिजली बिल में छूट के लिए अगर कोई उपभोक्ता एक ही घर में दो कनेक्शन लेना चाहता है, तो उन्हें कनेक्शन नहीं मिलेगा. विभाग के कार्यपालक अभियंता मो. अरमान ने कहा कि विभाग बहुत जल्द टीम गठित करेगी. कई उपभोक्ता ऐसे हैं जो एक ही घर में दो-दो कनेक्शन लेकर बिजली का उपयोग कर रहे हैं. ऐसे उपभोक्ता को चिह्नित कर उसका कनेक्शन अलग किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है