मधुबनी .जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष महासचिव सहित अन्य पदों के लिए हुए चुनाव में विजयी प्रत्याशियों के लिए संघ परिसर में सोमवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया . समारोह की अध्यक्षता निवर्तमान अध्यक्ष अमरनाथ झा ने किया. वहीं चुनाव अधिकारी सुधीर प्रसाद ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान पारदर्शी और ईमानदार रहने की शपथ दिलायी. अध्यक्ष पद पर बासुदेव झा, उपाध्यक्ष पद पर प्रकाश झा, महासचिव पद पर शिवनाथ चौधरी, संयुक्त सचिव पद पर साकेत कुमार महतो, सहायक सचिव के पद पर गणेश यादव,कोषाध्यक्ष पद पर गणेश कुमार, अंकेक्षक पद पर अरुण कुमार, वरीय कार्यकारिणी पद पर संजय कुमार राय रंजन, उमेश प्रसाद सिंह, हीरा लाल यादव, उमेश कुमार कौशिक व भवानंद झा एवं कार्यकारिणी पद पर राहुल कुमार, जीवछ कुमार, नागेश झा, प्रदीप कुमार पासवान, मनोज कुमार साह, ललित विजय प्रताप सिंह व स्तुति कुमारी ने शपथ ली. इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष बासुदेव झा एवं महासचिव शिवनाथ चौधरी ने अपने-अपने संबोधन में अधिवक्ताओं की समस्याओं को प्राथमिकता से सुलझाने का आश्वासन दिया और संगठन को एकजुट रखने की बात कही. इस दौरान समारोह में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनामिका टी, विशेष न्यायाधीश पॉक्सो निशांत कुमार प्रियदर्शी, मुंसिफ प्रतीक रंजन चौरसिया, अधिवक्ता ऋषि देव सिंह,अरुण कुमार झा, हरेन्द्र कुमार, धैर्य कुमार झा,वीरेंद्र कुमार, ललित यादव, मिश्रीलाल यादव,विमला देवी,मंजू देवी,रेणु कुमारी मिश्रा,पूनम देवी,विजय नाथमिश्रा,सहित दर्जनों अधिवक्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है