झंझारपुर. मधेपुर टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज की एंटी-रैगिंग समिति द्वारा “रैगिंग को ना कहें” विषय पर एक सफल पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य एक रैगिंग-मुक्त और समावेशी शैक्षणिक वातावरण को बढ़ावा देना था. कार्यक्रम में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और रैगिंग के खिलाफ अपने विचारों को रचनात्मक पोस्टर कला के माध्यम से प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया. “रैगिंग को ना कहें ” विषय के तहत पूजा परिहस्त को प्रथम पुरस्कार दिया गया. जबकि द्वितीय पुरस्कार ऋतु कुमारी, तृतीय पुरस्कार रंजू कुमारी को दिया गया. प्रतियोगिता में “विविधता में एकता” विषय पर भी पोस्टर प्रस्तुत किए गए. जो भारत की सांस्कृतिक और सामाजिक विविधता को दर्शाते हैं. “विविधता में एकता ” विषय के अंतर्गत विजेता प्रथम पुरस्कार अंशु कुमारी, द्वितीय पुरस्कार शिवानी कुमार, तृतीय पुरस्कार पूजा झा के लिए चयनित किया गया. आयोजन का संयोजन एंटी-रैगिंग समिति के संयोजक डा. रोहन लाल महतो द्वारा किया गया. इस अवसर को विशेष बनाने में डॉ. बिमलेश कुमार सिंह, गौरी शंकर ठाकुर, डॉ. दिव्यांशु शेखर, विकास कुमार सुमन, और डॉ. जय शंकर झा जैसे प्राध्यापकों की उपस्थिति और प्रेरणा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. पुरस्कार विजेताओं को प्रमाणपत्र प्राचार्य डॉ. सैफुल्लाह खान द्वारा प्रदान किए गए. उन्होंने सभी प्रतिभागियों की रचनात्मकता की सराहना की और विजेताओं को बधाई दी. डॉ. दिव्यांशु शेखर ने भी सभा को संबोधित करते हुए छात्र एकता और रैगिंग विरोधी उपायों के महत्व पर बल दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है