बेनीपट्टी . मेघदूतम सभागार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह एसडीएम शारंग पाणि पांडेय की अध्यक्षता में बीएलओ व पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें पहली जुलाई 2025 के अहर्ता तिथि के आधार पर विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत 1 अगस्त को प्रकाशित होने वाले मतदाता सूची के बाद किये जाने वाले कार्यों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई. इस दौरान एसडीएम ने कहा कि पूर्व में संग्रहित किये गये गणना प्रपत्र में जिनके द्वारा साक्ष्य जमा नहीं किया गया है, वैसे मतदाताओं से साक्ष्य प्राप्त करते हुए इसे ऑनलाइन करना सुनिश्चित करेंगे. यह प्रक्रिया हर हाल में 10 अगस्त तक पूरा कर लेना है. उन्होंने बताया कि मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के साथ ही इस पर दावा आपत्ति प्राप्त किये जायेंगे. यह कार्य आगामी एक सितंबर तक चलेगा. उक्त अवधि में मतदाता सूची में नाम जोड़ने, सुधार करने, दिव्यांता मार्क करने का कार्य किया जायेगा. एसडीएम ने कहा कि सभी बीएलओ और पर्यवेक्षक यह ध्यान रखेंगे कि जिस प्रकार गणना प्रपत्र जमा करते समय 11 दस्तावेज में से कोई एक लिया जाता था, उसी प्रकार मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए उन्ही 11 में से कोई एक दस्तावेज के साथ नाम जोड़े जायेंगे. साथ ही प्रपत्र 6 के साथ घोषणापत्र भी लगाना अनिवार्य होगा. उन्होंने बताया कि अगर किसी योग्य व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में जोड़ना है और उनका जन्म 1 जुलाई 1987 के बाद हुआ है तो उन्हें स्वयं का एक प्रमाण तथा उनके माता पिता के वर्ष 2003 के मतदाता सूची का साक्ष्य लगाकर अपना प्रपत्र 6 के माध्यम से आवेदन करेंगे. एसडीएम ने कहा कि मतदाता किसी तरह का दावा आपत्ति 2 अगस्त से प्रखंड कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय और नगर पंचायत कार्यालय में जमा कर सकते हैं. मौके पर बीडीओ महेश्वर पंडित, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनंद, बीपीआरओ मधुकर कुमार, सीडीपीओ अंजना, सभी सुपरवाइजर, बीएलओ व निर्वाचन शाखा में प्रतिनियुक्त शिक्षक ललित कुमार ठाकुर समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है