बाबूबरही . प्रखंड मुख्यालय स्थित सरकारी अस्पताल का हाल बेहाल है. अस्पताल का दोनों एंबुलेंस जर्जर है. एंबुलेंस चालक को रोगी को घर से लाने या घर छोड़ने का कॉल आते ही चालक धक्का लगाना शुरू कर देते हैं. लोगों ने बताया कि इतनी बड़ी आबादी के बीच मात्र दो एंबुलेंस हैं, जिसका बैट्री पूरी तरह से खराब हो चुका है. जिस कारण कॉल आते ही लोग धक्का लगाना शुरू कर देते हैं. बता दें कि इससे पूर्व स्टेपनी चक्का एम्बुलेंस में नहीं रहने के कारण पंचर चक्का से रोगी को सदर अस्पताल भेजा गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है