23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : वीडियो कांफ्रेंसिंग कर लाभार्थियों के खातें में भेजी पेंशन राशि

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों के खाते में मई 2025 की राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की है.

मधुबनी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों के खाते में मई 2025 की राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की है. सामाजिक सुरक्षा निदेशालय अंतर्गत संचालित सभी पांच सामाजिक सुरक्षा योजनाओं यथा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी विधवा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी निःशक्तता पेंशन योजना, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना एवं बिहार निःशक्तता पेंशन योजना के लाभार्थियों को पेंशन की राशि भेजी की गयी. यह कार्यक्रम वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समाहरणालय में किया गया. अवसर पर जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा ने पेंशन योजना के कुल 8 लाभुकों को प्रमाण पत्र दिया. साथ ही चादर वितरण किया. बिहार निःशक्तता पेंशन योजना अंतर्गत रामचंद्र चौधरी (पंडौल), श्यामानंद मिश्र (रहिका), श्रवण कुमार मंडल (खजौली) एवं गणेश ठाकुर (रहिका) को प्रमाण पत्र दिया गया. साथ ही लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत ममता देवी (पंडौल), इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना अंतर्गत अनीता देवी (रहिका), इंदिरा गांधी विधवा पेंशन योजना अंतर्गत चंद्रकला देवी (पंडौल) एवं इंदिरा गांधी निःशक्तता पेंशन योजना अंतर्गत अशोक मुखिया (पंडौल) को प्रमाण पत्र दिया गया. मुख्यमंत्री की ओर से कुल 3 लाख 13 हजार 356 लाभुकों को 13 करोड़11 लाख 68 हजार 600 रुपये का लाभ दिया गया. जिसमें बिहार निःशक्तता पेंशन योजना अंतर्गत 30,332 लाभुकों को 1,21,64,000 रुपये, इंदिरा गांधी निःशक्तता पेंशन योजना अंतर्गत 8113 लाभुकों को 32,45,200 रुपये, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना अंतर्गत 2,19,118 लाभुकों को 9,33,59,800 रुपये, इंदिरा गांधी विधवा पेंशन योजना अंतर्गत 32,207 लाभुकों को 1,49,24,800 रुपये तथा लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत 18,586 लाभुकों को 74,74,800 रुपये का लाभ दिया गया है. मौके पर जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक आशीष प्रकाश अमन, डीपीआररो परिमल कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel