खुटौना . खुटौना थाना की पुलिस ने तीन आरोपित को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सिकटियाही गांव निवासी कुशेश्वर शर्मा रविवार की शाम हाट बाजार कर वापस अपने घर जा रहा था. रास्ते में घात लगाकर पहले से बैठे तीन अपराधियों ने उन्हें घेरकर चाकू से घायल कर दिया. उनके पास से एक हजार रुपये एवं एक मोबाइल फोन लेकर भाग गया. मामले को लेकर पीड़ित कुशेश्वर शर्मा ने पुलिस के समक्ष फर्ज बयान देते हुये कहा कि स्थानीय कुछ लोगों ने सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां समुचित इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया. पुलिस को आवेदन मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त तीन अपराधियों को उनके घर से ही गिरफ्तार कर लिया. थाना पर पूछताछ में अपराधियों ने अपना नाम सतो मंडल दूसरा आकाश कुमार तथा तीसरा योगेद्र राम जो फुलपरास थाना क्षेत्र के मेनहा गांव का रहने वाला बताया है. पुलिस मामला दर्ज कर गिरफ्तार तीनों अपराधी को जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है