अंधराठाढ़ी. थाना क्षेत्र के गोनौली गांव में रविवार को पुलिस ने फरार आरोपित के घर की कुर्की जब्ती की. यह कार्रवाई अखिलेश झा के घर का हुआ है. वह 10 महीने से फरार था. मामले में अंधराठाढ़ी थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा कि अखिलेश झा पर समक्ष झूठा बयान देने, पुलिस से सच छुपाने के मामले में केस दर्ज था.
लदनियां पुलिस ने आरोपित के घर की कुर्की जब्ती
खजौली.
शराबे पंचायत के डाढ़ा निवासी राजा शर्मा के घर पर रविवार को लदनियां व खजौली पुलिस ने कुर्की जब्ती की. मामले में लदनियां थाने के एसआइ सचितानंद सिंह ने कहा कि मार्च 25 में पदमा के पास मुख्य एनएच सड़क पर पंजाब नेशनल बैंक के सीएचसी संचालक से रुपये की लूट में राजा शर्मा ने गोली चलायी थी. जिसमें दूसरे एक व्यक्ति चिरानंद की गोली लगने मौत हो गयी थी. घटना के बाबत मृतक के परिजन ब्रजेश कुमार ने हत्या का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. आरोपित राजा शर्मा पिछले साढ़े तीन माह से फरार था. न्यायालय से निर्गत कुर्की जब्ती वारंट के बाद लदनियां व खजौली पुलिस ने कुर्की जब्ती की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है