अंधराठाढ़ी . रुद्रपुर पावर हाउस से जुड़े रखबाड़ी पंचायत वार्ड 9 में रस्सी के सहारे बिजली तार बांधकर विद्युत आपूर्ति की जा रही है. जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है. इस समस्या को लेकर विभागीय अधिकारी को लिखित व मौखिक शिकायत कई बार ग्रामीणों ने किया. बावजूद समस्या का निदान नहीं किया जा सका. ग्रामीण विजय कामत, रतन कामत, योगेद्र कामत, सुकन कामत, बासदेव कामत, बिरेद्र कामत ने कहा कि चार साल पहले आंधी-तूफान में बिजली का पोल टूटकर गिर गया था. लेकिन विभाग द्वारा अबतक दूसरा पोल नहीं गाड़ा गया. जैसे- तैसे लटके तार से विद्युत सप्लाई की जा रही है. इस बीच तेज हवा व आंधी-तूफान में तार टूटकर गिरते रहा है. शार्ट शर्किट से हादसे की आशांका बनी रहती है. जगह-जगह तार क्षतिग्रस्त हो गया है. विदित हो कि 50 से अधिक उपभोक्ताओं का कनेक्शन है. जिसे समस्या से झुझना पड़ रहा है. इस संबंध में बिजली विभाग के एसडीओ ने कहा कि जांच करवाते है. जांच के बाद शीघ्र ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है