घोघरडीहा. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार की देर रात प्रसव के दौरान एक प्रसूता की मौत हो गई. प्रसूता की मौत के बाद परिजनों का आक्रोश फूट पड़ा. जिसके बाद ड्यूटी पर उपस्थित चिकित्सक और कर्मी अस्पताल छोड़कर भाग खड़े हुए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया. मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बासुआरी निवासी सुरेद्र यादव अपनी पत्नी फूलों देवी 21 वर्ष को शनिवार की देर रात 11:10 बजे प्रसव कराने के लिए भर्ती कराया था. रविवार को प्रसव के दौरान अत्यधिक रक्तस्राव के कारण प्रसूता की मौत हो गई. परिजन चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगा रहे. जबकि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. देवकांत दीपक ने बताया कि प्रसूता फूलों देवी ने रविवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे के आसपास एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया. करीब साढ़े ग्यारह बजे प्रसूता को अत्यधिक रक्तस्राव होने लगा जिसके बाद ड्यूटी में उपस्थित डॉ. फरजाना और एएनएम सविता कुमारी ने रक्तस्राव रोकने के लिए आवश्यक दवा देकर इलाज शुरू किया. लेकिन हालत में सुधार नहीं होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल फुलपरास अथवा सदर अस्पताल मधुबनी ले जाने के लिए रेफर कर दिया. परिजन प्रसूता को सरकारी अस्पताल ले जाने के बदले दलालों के बातों में आकर किसी निजी नर्सिंग होम लेकर चले गए. वहीं उसकी मौत हो गई. जिसके बाद उसके परिजन रविवार की देर रात शव को लेकर अस्पताल पहुंचकर हंगामा और तोड़भोड़ किया. जिसमें अस्पताल का कंप्यूटर भी क्षतिग्रस्त हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है