बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र के धौंस नदी पर एक साथ तीन पुल निर्माण के लिए विभागीय स्वीकृति के बाद निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. यह पुल रथौस घाट और कमलाबाड़ी व रघौली में बनाये जायेंगे. प्रस्तावित पुलों के लिए कार्यपालक अभियंता प्रभात कुमार राज ने रथौस घाट और कमलाबाडी में स्थल निरीक्षण किया. नावार्ड की ओर से वित्त पोषित पुल ग्रामीण मुख्य मंत्री सेतु योजना के अन्तर्गत तैयार की जायगी. ग्रामीणों से बातचीत करते हुए अभियंता ने कहा कि रघौली, कमलाबाडी, रथौस में स्थल का चयन, मिट्टी जांच की जा चुकी है. कमलाबाड़ी और रथौस में पुल के लिए डीपीआर तैयार किया जा रहा है. इसे एक सप्ताह के भीतर विभाग को समर्पित कर दिया जायगा. मौके पर सहायक अभियंता राम कुमार सत्यार्थी, जेई सुभाष चंद्र, भाजपा के जिला प्रवक्ता राजकिशोर मिश्र, वैद्यनाथ सहनी, सतेंद्र सहनी, श्रवण कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है