बिस्फी . प्रखंड क्षेत्र में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र सहित अन्य प्रमाण पत्र नहीं बनने से आम लोगों की परेशानी बढ़ गई है. प्रमाण पत्र बनाने वाले सभी डाटा ऑपरेटर को निर्वाचन कार्य में लगा दिया गया हैं. जिससे प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया ठप हो गई है. इससे स्कूलों में दाखिल, पेंशन, बीमा सहित अन्य जरूरी काम प्रभावित हो रहे हैं. लोगों की शिकायत पर बीडीओ वसंत कुमार सिंह ने कहा कि समस्या का जल्द समाधान कर लिया जाएगा. लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी. इसे लेकर पहल प्रारंभ की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है