मधुबनी . जल संसाधन विभाग बिहार, पटना से मिले निर्देश के आलोक में डीएम आनंद शर्मा ने जिले में अल्प वृष्टि की परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए जल संसाधन विभाग के अभियंताओं की सभी इकाइयों को अपने-अपने क्षेत्र के नहर प्रणाली में अंतिम छोर तक जल आपूर्ति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है. डीएम ने जिले के विभिन्न नहर प्रमंडलों के कार्यपालक अभियंताओं को आगामी दो अगस्त को अपने संबंधित क्षेत्र के किसानों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया. ताकि नहरों के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाया जा सके. नहरों से जलापूर्ति एवं निरीक्षण कार्यों की सघन निगरानी सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर अभियंताओं के साथ संबंधित क्षेत्र में प्रतिनिधि–सह–दण्डाधिकारी के रूप में विभिन्न प्रखंडों के वरीय कृषि एवं पंचायत पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे संबंधित अभियंता के साथ समन्वय स्थापित कर जल आपूर्ति की स्थिति की सघन निगरानी करें. किसानों के साथ आयोजित बैठक से संबंधित फीड बैक का प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है