23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : लोगों की शिकायतों का त्वरित निबटारा करें अधिकारी : डीएम

जनता दरबार में जिले के सुदूर क्षेत्रों से आए परिवादियों से मुलाकात कर उनकी शिकायतें सुनी.

मधुबनी. जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार में जिले के सुदूर क्षेत्रों से आए परिवादियों से मुलाकात कर उनकी शिकायतें सुनी. साथ ही अधिकारियों को लोगों की शिकायतों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया. शुक्रवार को 70 परिवादियों अपनी शिकायतें दर्ज करायी. राजनगर परिहारपुर के वृ़द्ध महेश बरई ने जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए कहा कि उनके परिवार के सदस्य उन्हें काफी प्रताड़ित करते हैं. उनका देखभाल भी नहीं किया जा रहा है, जिलाधिकारी ने इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वरीय उप समाहर्ता नसीम निशांत को निर्देश दिया कि इन्हें स्वयं अपने साथ ले जाकर अनुमंडल पदाधिकारी के मिलकर इनकी समस्या का समाधान करें. रहिका निवासी प्रतिमा कुमारी ने ग्राम पंचायत खजुरी के वार्ड 7 की केंद्र संख्या 109 में आशा फैसिलिटेटर के पद पर अवैध नियुक्ति की शिकायत की. राजनगर राघोपुर बलाट की किरण कुमारी ग्राम कचहरी नियोजन पत्र पर हस्ताक्षर नहीं करने वाले संरपंच के विरूद्ध शिकायत की. मधुबनी जिला निवासी राम बिलास यादव ने विपक्षी रामचंद्र यादव एवं अन्य के द्वारा सरकारी जमीन पर किये गये सीमांकन को बल पूर्वक खूंटी उखार कर पुनः दखल कब्जा कर लेने की शिकायत की. शहर के राघवेंद्र ठाकुर, राजा ठाकुर, अनिल प्रसाद सहित कई लोगों डीएम को आवेदन देकर सप्ता मध्य विद्यालय शहरी की जर्जर भवन को देखते हुए इसे सप्ता टंचिंग ग्राउंड में स्थानांतरित करने की मांग की. जिलाधिकारी ने कई प्राप्त शिकायतों के आलोक में संबंधित पदाधिकारियों को फोन कर जन शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया. मौके पर अपर समाहर्ता मुकेश रंजन, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजेश कुमार, अपर समाहर्ता आपदा, संतोष कुमार सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel