मधुबनी. बिहार सरकार ने जब से 125 यूनिट बिजली माफी की घोषणा की है तब से उपभोक्ताओं के मोबाइल पर फोन कर बिजली बिल माफी के लिए फोन किया जा रहा है. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता मो. अरमान ने कहा कि किसी उपभोक्ता को पावर कंपनी बिजली से संबंधित काम के लिए फोन नहीं करती है. विभाग उपभोक्ताओं के निबंधित मोबाइल नंबर पर सिर्फ बिजली बिल भेजती है. किसी उपभोक्ता को मीटर रिचार्ज करने के लिए भी फोन नहीं किया जाता है. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि बिजली विभाग के कर्मी अगस्त महीने का बिजली बिल प्रत्येक उपभोक्ता के घर पर जाकर देंगे. कोई उपभोक्ता किसी भी नंबर से फोन आने पर उस फोन से किसी भी तरह की बिजली से संबंधित मामला शेयर नहीं करें.अगर किसी उपभोक्ता को बिजली बिल माफी या सुधार के लिए कोई मैसेज भी आता है तो उसका जवाब नहीं दें. नहीं तो उपभोक्ता साइबर फ्रॉड के चक्कर में आकर अपना नुकसान कर सकते हैं. उपभोक्ता के निबंधित मोबाइल पर विभाग सिर्फ सूचना देती है. साइबर फ्रॉड से बचने के लिए सभी उपभोक्ता को सतर्क रहना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है