झंझारपुर.
ईद उल अजहा के मौके पर जदयू के राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा पैतृक गांव अररिया संग्राम के संग्राम गांव मोहम्मद अंजर के घर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सैकडों लोगों से मुलाकात की. डॉ खालिद सैफुल्लाह ने उनका स्वागत किया. जिला परिषद सदस्य रिजाउद्दीन ने टोपी पेश किया. मोतीलाल नेहरु मार्ग स्थित मजीदिया मस्जिद के इमाम ने अजमल इत्र पेश किया. वहीं, मोहम्मद अंजर जो मेजबान थे, उन्होंने डायरी और कलम पेश कर स्वागत किया. इस दौरान सांसद संजय झा के कहा कि कोई भी पर्व त्योहार हमे आपस में मिलजुलकर रहने का पैगाम देता है. सही मायनों में जब हम सब मिलकर कोई पर्व, त्योहार मनाते हैं, एक दूसरे के खुशी में शामिल होते हैं, तब पर्व आनंद की अनुभूति प्रदान करती है. मिथिलांचल की संस्कृति बहुत ही अनूठी है. यहां हमेशा ही मिलकर पर्व त्योहार मनाते रहे हैं. मौके पर जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष झंझारपुर डॉ फारूक, अबू मोहम्मद, अब्दुल हमीद, इजाज अहमद, जहीरूद्दीन, मुमताज आलम, गोविंद झा, अब्दुस्सलाम, हबीबुर्रहमान, रेहान, सादन, हस्सान, रागिब इत्यादि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है