मधुबनी. श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में जिला नियोजनालय की ओर से जिला परिषद कार्यालय परिसर में 27 जून नियोजन कैंप का आयोजन किया जाएगा. जिसमें ग्रामीण शिक्षा व प्रकाशन फाउंडेशन की ओर से 30 रिक्तियां पद के लिए सीएनसी/भीएमसी मशीन ऑपरेटर के पद के लिए साक्षात्कार लेकर बहाली की जायेगी. बहाली अहमदाबाद के लिए होगा. जिसमें दसवीं, बारहवीं व आइटीआइ एवं स्नातक पास अभ्यर्थियों की बहाली की जाएगी. अभ्यर्थियों की उम्र 18-35 वर्ष निर्धारित है. चयनित अभ्यर्थियों को प्रति माह 14,720- 30 हजार रुपये, पीएफ एवं अन्य भत्ता साथ में रहने एवं खाने की भी सुविधा दी जायेगी. यह जानकारी जिला नियोजन पदाधिकारी मृणाल कुमार चौधरी ने दी. उन्होंने कहा कि नियोजन कैंप में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों का एनसीएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है. आवेदक अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति के साथ अपना बायोडाटा एवं पासपोर्ट साइज फोटो साथ में अवश्य लाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है