मधुबनी . राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष रेणु यादव को सामाजिक तथा राजनीतिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए एवं राष्ट्रीय जनता दल महिला प्रकोष्ठ को संपूर्ण जिला में स्थापित करने के लिए प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया. इन्होंने माई बहिन मान योजना को घर घर पहुंचाने, राष्ट्रीय जनता दल को मजबूत करने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इसी के मद्देनजर महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष रितु जायसवाल के साथ नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने रेणु यादव को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. कहा कि इस बार तेजस्वी यादव महिलाओं को उचित प्रतिनिधित्व देने जा रहे हैं. प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद रेणु यादव ने कहा कि मैं लगातार कई वर्षों से राष्ट्रीय जनता दल के लिए संघर्ष कर रही हूं. जिला के 21 प्रखंडों में जाकर महिलाओं को सशक्त करने का कार्य की. पंचायत स्तर पर कार्यक्रम कर राष्ट्रीय जनता दल के विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए संघर्ष करती रहती हूं. आगामी 2025 बिहार विधानसभा चुनाव में आधी आबादी तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है