23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : एक सिंतबर तक होगा मतदाता सूची के दावा व आपत्ति का निबटारा

अनुमंडल पदाधिकारी चंदन कुमार झा की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई.

मधुबनी. मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत शनिवार को सदर अनुमंडल कार्यालय में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी चंदन कुमार झा की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई. अनुमंडल पदाधिकारी ने उपस्थित प्रतिनिधियों से कहा कि निर्वाचक सूची के प्रारूप का प्रकाशन एक अगस्त को मतदान केंद्रों, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के कार्यालय में आमजनों के अवलोकनार्थ कर दिया गया है. कोई भी निर्वाचक ऑनलाइन भी प्रारूप निर्वाचक सूची में नाम शामिल किये जाने से सम्बन्धित जानकारी वोटर्स डॉट इसीआइ डॉट गव डॉट इन पर प्राप्त कर सकते हैं. प्रारूप निर्वाचक सूची में कुल 328051 निर्वाचकों में 173448 पुरुष मतदाता, 154585 महिला मतदाता व 18 अन्य मतदाता शामिल हैं . 37758 निर्वाचकों में 10244 मृत, 11197 स्थायी रूप से स्थानंतरित, 3087 दोहरी प्रविष्टि व 13230 अनुपस्थित निर्वाचकों को प्रारूप निर्वाचक सूची में शामिल नहीं किया गया है. एक आगत से एक सितंबर तक दावा व आपत्ति करना है.कोई भी योग्य व्यक्ति निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी के समक्ष एनेक्सचर डी समर्थित दस्तावेज के साथ अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निदेश के आलोक में प्रखंड कार्यालय में भी विशेष शिविर की व्यवस्था की गयी है. जहां जिले के किसी भी विधानसभा के कोई आवेदक अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं. साथ ही प्रारूप निर्वाचक सूची में शामिल निर्वाचक अपना दस्तावेज उपलब्ध करा सकते हैं.|मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र 6, विलोपन के लिए प्रपत्र 7 व संशोधन के लिए प्रपत्र 8 निर्धारित है. प्रपत्र 6 के आवेदन में आवेदक को एनेक्सचर डी का घोषणा पत्र भी देना होगा. बैठक में भूमि सुधार उप-समाहर्ता उपेंद्र ठाकुर, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सदर मधुबनी दिवाकर चौधरी, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों में कांग्रेस के विनय झा, राजद के संजय कुमार, एलजेपी (आर) के प्रतिनिधि आदित्य नंदन, सीपीआई (एम) के दिलीप कुमार झा, जनता दल यूनाइटेड के भरत चौधरी, आरएलजेपी के शैलेंद्र कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel