बिस्फी. सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर नीरज कुमार वर्मा ने औसी थाना का निरीक्षण किया. उन्होंने हाजत व थाना परिसर की साफ सफाई का अवलोकन किया. इसके बाद लंबित मामलों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने लंबित मामले का शिघ्र निबटारा करने का निर्देश दिया. साथ ही नामजद आरोपियों व फरार वारंटी को गिरफ्तार करने, फरार वारंटी के खिलाफ कुर्की जब्ती की कार्रवाई तेज करने का निर्देश दिया. वाहन दुर्घटना व अपराध की रोकथाम के लिए वाहन जांच जरूरी बताया. थाना क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए अपराधियों व असामाजिक तत्वों पर लगातार नजर रखने की सलाह दी. मौके पर थानाध्यक्ष विकास कुमार, एसआई राकेश रोशन सहित थाना की कई पुलिस कर्मी चौकीदार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है