बिस्फी. बभनगामा गांव स्थित मो. हन्नान के आवासीय परिसर में प्रखंड राजद कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष जयजयराम यादव ने की. बैठक में प्रखंड के सभी पंचायत अध्यक्ष एवं कई राजद नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. मीटिंग में हर मतदान केंद्र पर 65 प्रतिशत सदस्य बनाए जाने की बात कही गई. बैठक में सभी कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर लग जाने के साथ पार्टी को मजबूत बनाने, क्रियाशील सदस्यों को और सक्रिय होने पर चर्चा की गयी. पर्यवेक्षक मो. शाकिर ने कहा कि पूरे प्रदेश में पार्टी की सदस्यता अभियान एवं जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने पंचायत अध्यक्षों को अपने अपने पंचायत के अतिपिछड़ा एवं दलित व महादलित लोगों से मिलकर वोटर पुनरीक्षण में सहयोग करने को कहा. युवा राजद प्रदेश महासचिव आसिफ अहमद ने कहा कि पार्टी का एकमात्र उद्देश्य आम लोगों को सहयोग करना है. बैठक में मो. अब्दुल हई, डॉ. असलम, श्याम लाल यादव, मो. जकी अहमद पम्मू, मो. कामिल, मास्टर असरार, मो. कमरे आलम, अमरजीत कुमार, मो. हन्नान सहित कई पंचायत अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है