24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani : महारैली की सफलता के लिए रालोमो कार्यकर्ताओं की हुई बैठक

राष्ट्रीय लोक मोर्चा की जिला कार्यकारिणी की बैठक पार्टी के जिलाध्यक्ष रंजीत कामत की अध्यक्षता में सर्किट हाउस के सभागार में हुई.

मधुबनी . राष्ट्रीय लोक मोर्चा की जिला कार्यकारिणी की बैठक पार्टी के जिलाध्यक्ष रंजीत कामत की अध्यक्षता में सर्किट हाउस के सभागार में हुई. जिसमें मुख्य रूप से पांच सितंबर को पटना के मिलर हाई स्कूल में अमर शहीद जगदेव प्रसाद की शहादत दिवस पर आयोजित संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार महारैली की तैयारी एवं पार्टी का बूथ स्तर तक विस्तार पर चर्चा हुई. बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव चंदन बागची ने कहा कि बिहार लेनिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद की शहादत दिवस पर पटना के मिलर हाई स्कूल में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के आह्वान पर संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार महारैली का आयोजन किया गया है. श्री बागची ने कहा कि परिसीमन सुधार हम सबों का संवैधानिक अधिकार है. अगर परिसीमन सुधार पर सरकार विचार नहीं करती है तो आने वाला पीढ़ियों को कॉलेजियम व्यवस्था जैसी अनुचित व्यवस्था की तरह विधायिका प्रणाली व्यवस्था से भी दूर होना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि देश का पहला नेता उपेंद्र कुशवाहा और पहला राजनीतिक दल राष्ट्रीय लोक मोर्चा है जिसने 50 वर्षों से परिसीमन पर लगे रोक को हटाने के लिए आवाज बुलंद किया है. जिलाध्यक्ष रंजीत कामत ने कहा कि संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार महारैली में जिला के सभी प्रखंडो से हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल होकर ऐतिहासिक बनाने का कार्य करेंगे. बैठक में जिला प्रभारी पार्टी के प्रदेश महासचिव गौतम कुमार कुशवाहा, बैद्यनाथ मेहता, नवीन कुशवाहा, बीरबल पंजियार, रामसागर शर्मा, शैलेंद्र कुमार, मिथिलेश कुमार, राजेश कुमार, शत्रुधन महतो, नरेश यादव, राधे प्रसाद सिंह, रामचरित्र महतो, नंद कुमार पासवान, मनोज सिंह, मो. मंजूर आलम सहित सभी पंचायत एवं प्रखंड अध्यक्ष मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel